आईपीएल : 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बने धोनी
दुबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं।
धोनी ने यह मुकाम रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेल गए मैच में हासिल किया। इस मैच में चेन्नई ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
पंजाब की पारी के 18वें ओवर के दौरान धोनी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लोकेश राहुल का कैच पकड़ा और आईपीएल में 100 कैच पूरे किए।
धोनी के नाम आईपीएल में 195 मैचों में 139 शिकार हैं जिसमें 100 कैच और स्टम्पिंग शामिल हैं। उनसे आगे सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 100 कैच लिए हैं। कार्तिक ने 186 आईपीएल मैचों में कुल 133 शिकार किए हैं जिसमें से 103 कैच और 30 स्टम्पिंग शामिल है।
एकेयू-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
No comments