Breaking news

बेंगलुरु ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, केकेआर में नरेन को जगह नहीं; शारजाह में हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद

आईपीएल के 13वें सीजन का 28वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम में एक ही बदलाव किया गया। मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। गुरकीरत सिंह मान को टीम से बाहर किया गया। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

वहीं, कोलकाता टीम में भी एक बदलाव किया गया। सुनील नरेन की जगह इंग्लैंड के ओपनिंग बैट्समैन टॉम बेंटन को शामिल किया गया। बेंटन का आईपीएल में यह डेब्यू मैच है। शारजाह में खेले जा रहे इस मुकाबले के हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इससे पहले यहां खेले गए 5 मैचों की 10 पारियों में से 7 में 200+ का स्कोर बना है।

दोनों टीमें
कोलकाता:
राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में विदेशी प्लेयर एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना को शामिल किया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम में इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रखा है।

पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान नरेन को मिली थी वार्निंग
शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसकी शिकायत पर अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने वार्निंग दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। उनके बाद आंद्रे रसेल का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 8.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

कोलकाता का सक्सेस रेट बेंगलुरु से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.98% है। केकेआर ने अब तक कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 96 जीते और 88 हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु का सक्सेस रेट 47.81% है। आरसीबी ने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 88 जीते और 95 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।

No comments