Breaking news

ICC महिला टीम रैंकिंग : भारत वनडे में दूसरे, टी-20 में तीसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारत ने शुक्रवार को जारी आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। उसने इस स्थान से न्यूजीलैंड को हटा दिया है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पहले और दूसरे स्थान पर कायम हैं। इन दोनों के क्रमश: 291 और 280 प्वाइंट्स हैं। इस साल की शुरुआत में खेले गए टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाले भारत का तीसरे स्थान पर आना ही शीर्ष-15 में इकलौता बदलाव है।

वहीं वनडे में छह बार की विश्व विजेता और आईसीसी चैम्पियनशिप की दोनों संस्करणों की विजेता आस्ट्रेलिया 160 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इस टीम ने 21 में से 20 वनडे मैच जीत कर अपने अंकों में आठ अंकों का इजाफा किया। वह दूसरे स्थान पर काबिज भारत से 39 रन आगे है और यह अंतर महिला एवं पुरुष क्रिकेट में किसी भी प्रारूप में सबसे ज्यादा है। आस्ट्रेलिया ने भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को मात दे यह मुकाम हासिल किया। भारत 121 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 119 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 107 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड उससे 13 अंक पीछे है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
ICC Women's Team Rankings: India second in ODIs, third in T20
.
.
.

No comments