IPL-13: कार्तिक ने कहा- डिविलियर्स दोनों टीमों में अंतर रहे
डिजिटल डेस्क, शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 82 रनों से मात खाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि दोनों टीमों के बीच में अंतर नाबाद 73 रनों की पारी खेलने वाले अब्राहम डिविलियर्स रहे। डिविलियर्स की पारी के दम पर बेंगलोर ने कोलकाता के सामने 195 रनों की चुनौती रखी थी। कोलकाता 20 ओवरों में सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
मैच के बाद कार्तिक ने कहा, डिविलियर्स विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। वह दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे। हमने काफी कोशिश की। एक ही गेंद उन्हें रोक सकती थी वो थी सटीक इनस्विंग यॉर्कर, बाकी सब गेंदें बाहर जा रही थीं। कार्तिक ने कहा कि उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है।
कप्तान ने कहा, हमें बैठकर बात करनी होगी। कुछ चीजें जो हमें सुधारनी हैं। अगर हम उन्हें 175 तक भी रोक लेते तो अच्छा होता। हमें बल्लेबाजी में अच्छा करना होगा। उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो हर कप्तान का अपना दिन होता है, जब चीजें अच्छी नहीं जातीं। लेकिन काफी सारे अच्छे दिन भी हैं। मैं उन्हें याद कर सकता हूं। मैं उनके साथ बना रहूंगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Post Comment
No comments