Breaking news

IPL-13: कोहली ने बांधे डिविलियर्स की तारीफों के पुल

डिजिटल डेस्क, शारजाह। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी अब्राहम डिविलियर्स की जमकर तारीफ की है और इसकी वजह है दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा सोमवार को खेली गई नाबाद 73 रनों की पारी जिसके दम पर बेंगलोर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 194 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कोहली ने मैच के बाद कहा कि टीम 160-165 रनों के स्कोर की तरफ देख रही थी लेकिन डिविलियर्स की पारी ने उन्हें और मजबूत स्कोर दिया। कोहली इस मैच में संघर्ष कर रहे थे लेकिन डिविलियर्स ने लगातार तेजी से रन बनाए। दोनों ने 100 रनों की साझेदारी की।

मैच के बाद कोहली ने कहा, चर्चा 165 रनों के आसपास पहुंचने की थी, लेकिन हम 195 तक पहुंचे, आप जानते हैं किस वजह से। वह शानदार पारी थी। मैंने सोचा था कि मैं कुछ गेंद खेल कर मारना शुरू करूंगा लेकिन वो आए और तीसरी गेंद से ही मारने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह सिर्फ डिविलियर्स कर सकते हैं। उन्हीं का पारी के दम पर हम 195 का लक्ष्य रख सके। मैं खुश हूं कि हम साझेदारी कर सके और मेरी जगह उन्हें खेलता देखने की सबसे अच्छी जगह थी। टीम की जीत को लेकर कोहली ने कहा, एक मजबूत टीम के सामने यह शानदार जीत है। एक व्यस्त सप्ताह में जाने से पहले यह काफी अहम थी। क्रिस मौरिस के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हो गई है। हम टोटल से बेहद खुश थे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kohli tied de Villiers with praise
.
.
.

No comments